November 10, 2025 Faila Raita कॉकरोच आधी रात को रसोई में गई,तो कुछ आवाज़ें सुनी, ठिठक गई।लगा, कान दीवार को कुछ समझ गई —कर रहे थे वार्तालाप तीन कॉकरोच आपस में वहीं।“तुम्हें किससे डर लगता है जीवन में?” —पहला बोला —“काले फुसफुस से डरता हूँ,उसकी बदबू से मरता हूँ,बाकी और कहाँ किसी से डरता हूँ।”दूसरा बोला —“मैं तो डरता हूँ बस चप्पल 🩴और झाड़ू 🧹 की मार से।”तीसरा — कुछ सकुचाया, फिर बोला —“मैं तो किसी से नहीं डरता हूँ,ना झाड़ू की मार से,ना कोई तलवार से।मैं तो डरता हूँ बस लड़की की चीख़-पुकार से।उल्टा हो, छह पैरों से माफ़ी माँगता हूँ,फिर भी कहाँ चुप हो पाती है!तीन बार अटैक आ चुका है,चार स्टंट का मालिक हूँ —देख लड़की, डर से छुप जाता हूँ।लोग मरते हैं सुंदर लड़की पर,मैं उसकी चीख़ों से मर जाता हूँ!शाप बन गई है सुंदरता मेरे लिए —सोचता हूँ, शहर छोड़ बस जाऊँ पहाड़ों में।तपस्या कर अगले जन्म में बन जाऊँ सुंदर कन्या —कॉकरोच देख चिल्लाऊँ नहीं,बस मुस्कुराऊँ…और हाथ में उठा,बड़े प्यार से सहलाऊँ!”आधी रात को किचन में खड़ी,अपने अंदर की लेखिका को टटोलती,लता मक्कड़। Blog on maid, Hindi Blogs, Funny Jokes in Hindi, Funny Blog